Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। अलादीन और उसके जादूई चिराग की कहानी, तो सबने ही सुनी है। इस वायरल वीडियो में सड़क पर कुछ ऐसा ही अलादीन दिखाई दे रहा है। यह वीडियो दिल्ली से सटे गुरुग्राम का बताया जा रहा है। कमाल की बात यह है की इसमें अलादीन हवा में अपने जादुई कालीन को उड़ाता नजर रहा है। आसपास कारों से गुजर रहे लोग इसे देखकर हैरान हैं। लोगों को यह समझ नहीं आ पा रहा था कि वह इसे देखकर हंसें या फिर डरें।
View this post on Instagram
लेकिन सवाल यह है कि क्या सचमुच अलादीन अपने कालीन पर घूम रहा था। दरअसल केविन नाम का एक शख्स आम लोगों के साथ फ्रैंक करने के लिए अलादीन जैसे कपड़े पहने हुए थे और पहियों वाला कालीन लेकर सड़क पर चला रहा है। वायरल वीडियो में अलादीन आइसक्रीम भी खाता हुआ नजर आ रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक स्केटबोर्ड-
वह हाथ के इशारे से कालीन को आगे पीछे कर देता है। दरअसल यह एक इलेक्ट्रॉनिक स्केटबोर्ड है और इसे अगर आप ध्यान से देखे, तो मालूम चलेगा कि वह यह सब कुछ अपने हाथ से एक रिमोट से के ज़रिए कंट्रोल कर रहा था। भले ही बड़ों को यह पल भर में समझ आ गया हो, लेकिन मासूम बच्चों के लिए यह सचमुच का अलादीन था। यह वीडियो काफी पुराना है और एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: रिटायर्ड IAS ऑफिसर ने महिला के साथ की मारपीट
फ्रैंक-
खुद केविन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसे फ्रैंक बताकर शेयर किया है। लोगों ने इस पर खूब कमेंट किया। किसी का कहना है कि हमें तो तुमने बचपन की याद दिला दी, आज उस उम्र में होते तो तुमसे हमें भी कालीन की सैर करने को कहते हैं। एक अन्य यूज़र का कहना है कि भाई बीच सड़क पर तो ऐसा फ्रैंक ना करो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: CPR देकर पुलिसकर्मी ने बचाई सांप की जान, लोग हो रहे हैरान