Shahrukh Khan Don3: रणवीर सिंह के ‘डॉन 3’ से बाहर होने के बाद से ही बॉलीवुड में एक सवाल गूंज रहा था, आखिर अब कौन निभाएगा इस फ्रेंचाइजी का किरदार? अब ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है, कि शाहरुख खान इस फ्रेंचाइजी में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। लेकिन किंग खान ने इसके लिए एक बड़ी शर्त रखी है, जो पूरी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई है।
शाहरुख की खास मांग-
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने ‘डॉन 3’ में वापसी के लिए एक स्पष्ट शर्त रखी है। वो चाहते हैं कि ‘जवान’ के सफल निर्देशक एटली को इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाए। शाहरुख का मानना है, कि एटली के निर्देशन में फिल्म का लेवल और दर्शकों के बीच उत्साह दोनों ही काफी बढ़ जाएगा। दक्षिण के इस फिल्मकार ने ‘जवान’ के जरिए यह साबित कर दिया है, कि वो जनता की पसंद और शानदार एक्शन को बेहतरीन तरीके से पेश कर सकते हैं।
हालांकि, अभी तक कोई भी बात आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है और ना ही कागजों पर कुछ हस्ताक्षर हुए हैं। अब देखना यह होगा, कि फरहान अख्तर, जिन्होंने शाहरुख की दोनों ‘डॉन’ फिल्मों को निर्देशित किया था, इस मांग पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। यह स्थिति थोड़ी नाजुक है क्योंकि फरहान इस फ्रेंचाइजी के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं।
‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की विरासत-
‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की कहानी 1978 में अमिताभ बच्चन के साथ शुरू हुई थी। फिर 2006 और 2011 में शाहरुख खान ने फरहान अख्तर के निर्देशन में ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में यह किरदार निभाया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार साबित हुईं और शाहरुख का यह अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आया।
पिछले साल जब निर्माताओं ने रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन 3’ की घोषणा की थी, तो प्रशंसकों में काफी उत्साह था। लेकिन हाल ही में रणवीर ने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर अब संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और अतली जैसे फिल्मकारों के साथ काम करने के इच्छुक हैं। साथ ही, वो लगातार गैंगस्टर फिल्में नहीं करना चाहते, खासकर जब ‘धुरंधर’ पहले से ही उसी विधा में है।
ये भी पढ़ें- क्या Dhanush और Mrunal Thakur की वैलेंटाइन डे पर होने वाली है शादी? यहां जानिए डिटेल
फिल्म की वर्तमान स्थिति-
किआरा आडवाणी के बाहर होने के बाद अब कृति सेनन को फिल्म में लिया गया है, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। खलनायक की भूमिका के लिए विक्रांत मैसी और विजय देवरकोंडा से संपर्क किया गया था, लेकिन दोनों ने ही प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। इतने सारे बदलावों के बाद लग रहा है, कि फिल्म अभी एक चौराहे पर खड़ी है।
अब सभी की नजरें इस बात पर हैं, कि क्या शाहरुख खान की यह मांग मानी जाएगी और क्या एटली ‘डॉन 3’ को निर्देशित करेंगे।
ये भी पढ़ें- कौन हैं Sony Kaur? Disha-Talwiinder के डेटिंग रुमर्स के बीच पंजाबी सिंगर की ‘EX’ का पोस्ट वायरल



