Aadhaar linked Mobile Number
    Photo Source - Google

    Aadhaar linked Mobile Number: आज के डिजिटल युग में आधार नंबर हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे बैंक में खाता खोलना हो, पैन कार्ड से लिंक करना हो, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन इन सब सेवाओं का सुचारू रूप से चलना तभी संभव है, जब आपका मोबाइल नंबर सही तरीके से आधार से लिंक हो। यूआईडीएआई यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर कई सुविधाजनक टूल्स दिए हैं, जिनसे आप अपने आधार की जानकारी चेक कर सकते हैं, वेरिफाई कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपडेट भी कर सकते हैं।

    मोबाइल नंबर लिंक होना क्यों जरूरी है-

    आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की अहमियत को समझना बेहद जरूरी है। जब भी आप किसी सरकारी या बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते हैं, तो वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है। डिजिलॉकर जैसी डिजिटल सेवाओं को एक्सेस करने के लिए, ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए, या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह नंबर बहुत काम आता है। अगर आपका नंबर बंद हो गया है या पुराना हो गया है, तो इन सभी सेवाओं तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इसीलिए समय-समय पर यह चेक करते रहना चाहिए कि आपके आधार से कौन सा नंबर जुड़ा हुआ है।

    ऑनलाइन नंबर चेक करने का आसान तरीका-

    यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर चेक करना बेहद आसान है। सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेरिफिकेशन वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको अपना बारह अंकों का आधार नंबर भरना होगा। उसके बाद जिस मोबाइल नंबर को आप चेक करना चाहते हैं वह डालें। फिर कैप्चा कोड भरकर वेरिफाई करने के बटन पर क्लिक कर दें। अगर वह नंबर आपके आधार से लिंक होगा तो स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा। अगर नहीं है, तो वेबसाइट आपको बता देगी, कि यह नंबर रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता और आपको इसे अपडेट करने का तरीका भी बताएगी।

    ये भी पढ़ें- 100 से ज़्यादा फोन अचानक हो गए बंद, लोगों ने दुकानदार पर लगाया आरोप, जानिए पूरा मामला

    टैफकॉप से सभी लिंक नंबर देखें-

    अगर आपको यह नहीं पता, कि आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं, तो सरकार का टैफकॉप पोर्टल इसमें मदद कर सकता है। इस पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी से वेरिफाई करें। आपको उन सभी मोबाइल कनेक्शन की लिस्ट दिख जाएगी, जो आपके आधार से जुड़े हैं। यह खासकर तब बहुत उपयोगी है, जब आपको शक हो कि किसी ने आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल करके कोई नंबर लिंक कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- Realme P4X 5G जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स से कीमत तक जानिए क्या होगा खास