Viral Video: IIT कानपुर से एक बहुत ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बच्चों के बीच जमकर लात घुंसे चल रहे हैं। सालाना स्पोर्ट इवेंट में दो टीम आपस में भीड़ गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में लोगों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक सालाना स्पोर्ट ईवेंट में दो टीमों के बीच कबड्डी हो रही थी, जिस दौरान खेल में बेईमानी के आरोप को लेकर झगड़ा हुआ।
अंग्रेजी समाचार वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, इन आरोपों के बाद खिलाड़ी एक दूसरे से मारपीट करने लगे। इसके बाद लड़ाई झगड़े को देखकर मौजूद लड़कियां बुरी तरह से डर गई और भागने लगीं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुरी तरह से मारपीट-
इस वीडियो में खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। एक दूसरे पर हमला करते छात्रों को इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है, कि किसी को कोई गंभीर चोट लग सकती है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: 4 साल का बच्चा Bullet चलाकर सबको कर रहा हैरान
लड़ाई रोकने के लिए कोई मौजूद नहीं-
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि छात्रों की लड़ाई रोकने के लिए वहां पर कोई मौजूद भी नहीं था। जानकारी के मुताबिक दोनों ही टीमों को इस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। हालांकि अभी तक आईआईटी कानपुर ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: लाइव क्लास में छात्र ने शिक्षक को मारी चप्पल, देखें वीडियो