Ujjwala LPG Cylinder: हाल ही में LPG Cylinder के दाम को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है, कैबिनेट ने उज्जवल योजना के लाभार्थियों को एक और तोहफा देते हुए रसोई गैस के सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपए बढ़ा दिया है। यानी कि बीते दिनों 200 रुपए सब्सिडी के बजाय अब आपको 300 रुपए सब्सिडी मिलेगी। इससे अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 600 रुपए हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि को बढ़ाने का ऐलान किया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर-
हिंदी समाचार वेबसाइट आजतक के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए इसका ऐलान किया। ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने एलपीजी की सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। उस समय गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम किए गए थे। लाभार्थियों की सब्सिडी अब 200 रुपए से बढ़ कर 300 रुपए कर दी गई है।
गैस सिलेंडर की कीमत-
पहले दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए थी, लेकिन उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 703 रुपए हो गई थी। वहीं अब 200 रुपए की बजाय 300 रुपए की छूट के बाद सिलेंडर कीमत 603 रुपए हो जाएगी। मई 2016 में पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत की गई थी।
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Sleeper कोच की पहली तस्वीर आई सामने, जल्द होगी शुरु
गैस सिलेंडर और गैस चूल्हे फ्री-
उज्जवला योजना की शुरुआत में पहली बार गैस सिलेंडर और गैस चूल्हे फ्री में दिए गए थे। उसके साथ ही लाभार्थियों की तादाद फिलहाल 9.67 करोड़ थी। वहीं रक्षाबंधन के मौके पर एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान करने के लिए केंद्र सरकार ने इसमें 75 लाख लाभार्थियों को जोड़ने की मंजूरी दी थी।
ये भी पढ़ें- इस देश ने पेश किया दुनिया का पहला Digital Passport, जानें डिटेल