Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: एक छोटे हाथी के बच्चे का दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। यह प्यारा सा हाथी कीचड़ भरे तालाब में कूदने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी यह कोशिश इतनी मासूम और मजेदार है, कि देखने वाले इसे देखकर खुश हो जाते हैं। वीडियो को देखकर लगता है, जैसे कोई छोटा बच्चा पहली बार पानी में कूदने की कोशिश कर रहा हो।

    इंस्टाग्राम पर ‘टस्कर शेल्टर’ नाम के पेज से साझा किया गया, यह वीडियो सबको बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो में छोटा हाथी बड़े उत्साह से दो पैरों पर खड़े होकर पानी में कूदने की कोशिश करता है। लेकिन संतुलन बिगड़ने की वजह से वह सीधे कीचड़ में गिर जाता है। यह नजारा इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

    मासूमियत से भरपूर कोशिश-

    वीडियो में दिख रहा है, कि यह छोटा हाथी कितनी मेहनत से रफ्तार पकड़ रहा है। उसका उत्साह और खेल की भावना साफ नजर आ रही है। जब वह कूदता है, तो उसका पूरा जोश दिखाई देता है। लेकिन उतरते समय गड़बड़ हो जाती है और वह बेढंगे तरीके से कीचड़ में गिर जाता है।

    यह मासूम फिसलना और उत्सुकता से भरी छलांग का मिश्रण इतना आकर्षक है, कि दर्शकों को हंसी के साथ-साथ प्यार भी आ रहा है। हाथी के बच्चे की यह अनाड़ी लेकिन खुशमिजाज कोशिश दिखाती है, कि जानवरों में भी इंसानों जैसी भावनाएं होती हैं। उसकी हर हरकत इतनी प्राकृतिक और सहज है, कि लगता है जैसे कोई बच्चा खेल रहा हो।

    लोगों का प्यार भरा जवाब-

    जब से यह वीडियो पोस्ट हुआ है, तब से इसे चार हजार पांच सौ से ज्यादा पसंद मिले हैं। टिप्पणी वाले हिस्से में लोग अपने दिल की बात लिख रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा है, कि “हाथी के बच्चे इस वक्त इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज हैं।” किसी और ने टिप्पणी की है, कि “जिस तरह से इसने बच्चे की तरह गड्ढे में कूदा उससे मेरा दिन बन गया।” बहुत से लोग कह रहे हैं, कि हाथी के चेहरे के भाव बिल्कुल इंसानों जैसे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा है, “जब इसे एहसास हुआ कि जमीन वहां नहीं है, जहां वह सोच रहा था, उस वक्त का भाव अनमोल था।” कई लोग कह रहे हैं, कि जब भी वे उदास होते हैं तो इस वीडियो को फिर से देखेंगे।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: मंत्री के भाई ने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी को मंदिर में मारा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

    क्यों इतना पसंद आता है हाथी के बच्चों का वीडियो-

    हाथी के बच्चों का इंटरनेट पर इतना प्रचलन इसलिए है क्योंकि उनके लटकते कान, अनाड़ी हरकतें और असीम जिज्ञासा देखने में बहुत प्यारी लगती हैं। ऐसे वीडियो जानवरों की दुनिया के खेल वाले पहलू को उजागर करते हैं और दर्शकों को याद दिलाते हैं, कि जानवरों की शरारतें भी छोटे बच्चों जैसी होती हैं। इस खास वीडियो में जो मासूमियत और खुशी दिख रही है वह सबको छू रही है। हाथी का बच्चा जिस तरह से बिना किसी डर के कूदने की कोशिश करता है और फिर गिरने के बाद भी खुश नजर आता है, यह जिंदगी की सच्चाई को दर्शाता है। यह वीडियो यह भी बताता है कि प्रकृति में कितनी हास्य छुपी हुई है।

    ये भी पढ़ें- ना किराया, ना बिल, बस सुकून से जीना, कपल ने बनाया जीरो कॉस्ट होम