जानें कैसे सिर्फ 1 ग्लास आपकी सेहत बदल सकता है!

नींबू में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स मेटाबॉलिज़्म को एक्टिव करते हैं और कैलोरी बर्न बढ़ाते हैं।

नींबू पानी लिवर को एक्टिव करता है, जिससे body toxins को तेज़ी से बाहर निकालती है।

विटामिन C इम्यून सेल्स की ताकत बढ़ाता है और वायरल इंफेक्शन से बचाव करता है।

वजन घटाने में मदद करता, नींबू में मौजूद pectin फाइबर भूख को कंट्रोल करता है और क्रेविंग कम होती है। 

विटामिन C कोलेजन को बढ़ाता है और skin ageing को slow करता है, जिससे स्किन naturally glow करती है।