भारतीय संस्कृति में घर की सफाई को सतोगुण माना गया है। जहां स्वच्छता होती है, वहां देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गंदगी = नकारात्मक ऊर्जा + वास्तु दोष।
मान्यता:- जब घर का पुरुष सेवा भाव से सफाई करता है, तो घर में अहंकार टूटता है और सद्भाव बढ़ता है। ऐसे घरों में लक्ष्मी का प्रवेश सहज माना जाता है।