भारत में बनकर तैयार हुआ दुनिया का पहला ओम आकृति वाला मंदिर
राजस्थान में लगभग 28 सालों से बन रहा ओम आकृति वाला मंदिर अब बनकर तैयार हो चुका है और जल्दी यहां पर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक चलने वाला है। 19 फरवरी को इस भव्य मंदिर में शिव जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
यह पूरे भू-मंडल पर ओम आकृति का पहला मंदिर है। स्वामी महेश्वरानंद महाराज का कहना है कि राजस्थान में बनकर तैयार हो चुके इस मंदिर के कार्यक्रम में देश भर के सभी साधु संत आने वाले हैं।
वहीं आश्रम के प्रवक्ता का कहना है कि ओम आकृति के आकर्षक दिखने वाले मंदिर का शिलान्यास साल 1995 में हुआ था।
ओम आकृति के इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ की 108 प्रतिमाएं लगाई जाएगी। जिसमें आपको 12 ज्योतिर्लिंग दिखेंगे। इस मंदिर का आकार 135 फीट ऊंचा है और मंदिर परिसर में 108 कक्ष बनाए जाएंगे।