Mother Dairy
    Photo Source - Google

    Mother Dairy: आम लोगों के लिए एक खुशखबरी है! मदर डेयरी ने अपने तमाम दूध उत्पादों की कीमतों में कमी की घोषणा की है। यह कमी GST दरों में हालिया कमी के बाद की गई है और इसका फायदा ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है। मदर डेयरी के इस फैसले से दूध, पनीर, मक्खन, घी, चीज़ और प्रीमियम गाय का घी जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजें अब सस्ती हो गई हैं। बढ़ती महंगाई और खाने-पीने की चीजों के दामों में लगातार इजाफे के बीच यह कदम आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है।

    दूध की कीमतों में मिली राहत-

    मदर डेयरी की नई प्राइस लिस्ट के अनुसार, UHT टोंड मिल्क के 1 लीटर टेट्रा पैक की कीमत अब 75 रुपए हो गई है, जो पहले 77 रुपए थी। वहीं UHT डबल टोंड मिल्क के 450 ml पाउच की कीमत 33 रुपए से घटकर 32 रुपए हो गई है। यह कमी भले ही छोटी लगे, लेकिन महीने भर में इसका अच्छा असर दिखेगा। खासकर उन परिवारों के लिए जो रोजाना दूध का इस्तेमाल करते हैं।

    पनीर-

    पनीर खाने वालों के लिए भी अच्छी खबर है। 200 ग्राम पनीर पैक की कीमत 95 रुपए से घटकर 92 रुपए हो गई है, जबकि 400 ग्राम पैक अब 180 रुपए के बजाय 174 रुपए में मिलेगा। मलाई पनीर के 200 ग्राम पैक की कीमत भी 100 रुपए से कम होकर 97 रुपए हो गई है। त्योहारी सीजन में जब पनीर की मांग बढ़ती है, तो यह कमी काफी फायदेमंद साबित होगी।

    मक्खन और घी में बड़ी कटौती-

    मक्खन और घी की कीमतों में तो काफी अच्छी कमी आई है। मक्खन के 500 ग्राम पैक की कीमत 305 रुपए से घटकर 285 रुपए हो गई है, वहीं 100 ग्राम पैक अब 62 रुपए के बजाय 58 रुपए में मिलेगा। घी की कीमतों में भी अच्छी कमी देखने को मिली है। घी कार्टन पैक 1 लीटर की कीमत 675 रुपए से घटकर 645 रुपए हो गई है। घी टिन 1 लीटर अब 750 रुपए के बजाय 720 रुपए में मिलेगा।

    चीज़ और मिल्कशेक भी हुए सस्ते-

    बच्चों की पसंदीदा मिल्कशेक रेंज में भी कीमत कम हुई है। स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, आम और रबड़ी जैसे सभी फ्लेवर्स के 180 ml पैक की कीमत 30 रुपए से घटकर 28 रुपए हो गई है। चीज़ प्रोडक्ट्स में भी अच्छी कमी आई है। चीज़ क्यूब्स 180 ग्राम की कीमत 145 रुपए से घटकर 135 रुपए हो गई है। चीज़ स्लाइसेस 480 ग्राम अब 405 रुपए के बजाय 380 रुपए में मिलेगा।

    प्रीमियम प्रोडक्ट्स भी आए दायरे में-

    प्रीमियम कैटेगरी के प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी कमी आई है। गाय के घी के 500 ml जार की कीमत 380 रुपए से घटकर 365 रुपए हो गई है। सबसे महंगे प्रोडक्ट प्रीमियम गिर काउ घी के 500 ml की कीमत भी 999 रुपए से घटकर 984 रुपए हो गई है। यह कमी भले ही कम लगे, लेकिन प्रीमियम प्रोडक्ट्स खरीदने वालों के लिए यह भी एक अच्छी बात है।

    मदर डेयरी का पहले से था वादा-

    दरअसल मदर डेयरी ने 4 सितंबर को ही कह दिया था, कि वे GST कम होने का फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदलिश ने कहा था, कि केंद्र सरकार के GST दरें कम करने के फैसले की वे तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा, कि यह फैसला खासकर पैकेज्ड कैटेगरी के लिए बहुत अच्छा है, जो भारतीय घरों में तेजी से पसंद की जा रही हैं।

    ये भी पढ़ें- Rapido ड्राइवर पर लगा महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप, कंपनी ने दिया ये जवाब

    17,500 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनी का बड़ा फैसला-

    मदर डेयरी भारत की अग्रणी डेयरी कंपनियों में से एक है, जिसका पिछले साल 17,500 करोड़ रुपए का टर्नओवर था। कंपनी का यह फैसला दिखाता है, कि वे अपने ग्राहकों के फायदे को अपने मुनाफे से ज्यादा अहमियत देते हैं। बंदलिश ने कहा, कि टैक्स कम होने से पैकेज्ड, वैल्यू-एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स को अपनाने में तेजी आएगी और ज्यादा परिवार सुरक्षित और क्वालिटी वाले डेयरी प्रोडक्ट्स का बेहतर दामों में फायदा उठा सकेंगे।

    ये भी पढ़ें- नशे में धुत्त पुलिसकर्मी की कार ने स्कूली बच्चों को कुचला, जानिए पूरा मामला