नोट में मेटेलिक धागा क्यों लगा होता है?

दरअसल नोट के बीच में मैटेलिक धागे को लगाने का आईडिया साल 1848 में इंग्लैंड से शुरू हुआ था।

इसका पेटेंट भी कर लिया गया, लेकिन इसे अमल में लाने में करीब 100 साल लग गए।

यह भी इसलिए किया कि नकली नोटों को छापे जाने से रोका जा सके।

आप कह सकते हैं कि नोटों के बीच खास धागे को लगाए जाने के अब 75 साल पूरे हो चुके हैं।