भारत में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं और जब भी कोई वोट डालने के लिए जाता है तो मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर पर्पल स्याही लगाई जाती है।
इससे पता चलता है कि मतदाता ने अपना वोट दे दिया है, लेकिन आखिर उसमें क्या होता है जो लगाने के कई दिनों बाद तक भी नहीं छुटता।
दरअसल वोट देने के बाद जो स्याही मतदाता के हाथ पर लगाई जाती है, उसमें सिल्वर नाइट्रेट होता है, जो आपकी त्वचा और नाखून के संपर्क में आने के बाद और ज्यादा गहरा हो जाता है।
इसके बाद वह गाढ़ा निशान छोड़ देता है, सिल्वर नाइट्रेट की खास बात यह है कि इसका निशान बहुत दिनों तक नहीं जाता।
जिस जगह पर यह स्याही लगती है, जब तक वहां नए सेल्स नहीं आ जाते, या नाखून नहीं बढ़ जाते तब तक लगी रहती है।