दुनिया का सबसे बड़ा उल्का पिंड कहां है आईए जानते हैं-
पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा उल्कापिंड होबा उल्कापिंड है,
यह नामीबिया के ओत्जोजोंडजुपा क्षेत्र के होबा वेस्ट में गिरा था।
इसका वज़न करीब 60 टन है. यह उल्कापिंड 80,000 साल से भी कम समय पहले गिरा था,
इसे 1920 में एक स्थानीय किसान ने खोजा था.