आमला सेहत का खज़ाना, लेकिन हर किसी के लिए नहीं, जानिए किसे बचना चाहिए।

लो ब्लड शुगर वालों को आमला नहीं खाना चाहिए, यह शुगर और गिरा सकता है।

एसिडिटी या रिफ्लक्स वाले लोग आमला खाने से परेशानी महसूस कर सकते हैं।

खून पतला होने की समस्या में आमला नुकसानदेह हो सकता है।

ब्लड थिनर, डायबिटीज़ या बीपी की दवाइयाँ लेने वाले सतर्क रहें।

सर्जरी से पहले आमला खाना बंद करें, ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है।

बहुत ज़्यादा आमला पेट दर्द, गैस और ड्राईनेस जैसी समस्याएँ दे सकता है।