Holi 2024: कब है होलिका दहन? शुभ समय और तिथि जानें यहां

हिंदू कैलेंडर की शुरुआत का प्रतीक चेत्र के महीने को माना जाता है

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल होलीका दहन 24 मार्च की रात में होगी।

ज्योतिष आचार्य के मुताबिक होलिका दहन करने का सही समय 24 मार्च की रात 10:35 बजे के बाद शुरू होगा

24 मार्च को भद्राकाल सुबह से शुरू होकर और रात पर 10:35 बजे तक रहेगी।

भद्रा काल के दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं होता। यहां तक की भगवान की पूजा भी नहीं की जाती है।