दिवाली 2025 की रौनक दिल्ली-एनसीआर के लोकल मार्केट्स में देखने लायक होगी, जहाँ हर जेब के लिए कुछ खास है।

पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक और सदर बाजार सस्ते लाइट्स, डेकोरेशन और मिठाइयों के लिए लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।

लाजपत नगर मार्केट और करोल बाग में फैशन और ज्वेलरी पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं, जिससे त्योहारी लुक को नया ट्विस्ट दिया जा सकता है।

पहाड़गंज मार्केट और तिलक नगर में होम डेकोर और गिफ्ट आइटम्स की शानदार रेंज है, वो भी बेहद किफायती दामों पर।

पारंपरिक और हैंडीक्राफ्ट सामान के शौकीनों के लिए दिल्ली हाट (INA) पर देशभर के कलाकारों के यूनिक प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं।

इन मार्केट्स में दिवाली की भीड़ और रोशनी इस बार फिर यह साबित करेगी, कि दिल्ली-एनसीआर देश की फेस्टिव शॉपिंग कैपिटल क्यों कहलाती है।