पैसा, फ्लैट और जमीन नहीं-हजारों सालों से असली समृद्धि सोना माना गया है।
दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है—पूरे 8000 टन!
जर्मनी दूसरे नंबर पर है 3000 टन के साथ, उसके बाद इटली और फ्रांस—लगभग 2400 टन।
रूस के पास 2300 टन और चीन के पास करीब 2200 टन सोना है।
भारत सरकार के पास 880 टन सोना है, इसमें लोगों के घरों का सोना शामिल नहीं है।
सरकारी होल्डिंग अलग होती है, अगर भारतीय घरों का सोना गिना जाए, तो लिस्ट और भी बदल जाएगी।