ऐसा देश जहां ट्रैफिक लाइट ग्रीन की जगह होती है ब्लू

ट्रैफिक लाइट जापान की सड़कों पर हरे कलर की लाइट की जगह नीले रंग की लाइट का इस्तेमाल होता है

और इसके पीछे का कारण उनके नाम में ही छुपा है, इतिहास में ग्रीन और ब्लू को एक ही नाम ब्लू से जाना जाता था।

जब जापान में पहली बार ट्रैफिक लाइट्स का इस्तेमाल किया गया तो वह हरे कलर की ही थी।

लेकिन जब उन्होंने सच जाना तो उन्होंने ग्रीन की जगह नीली लाइट्स का इस्तेमाल करने का इरादा बना लिया।