ऐसी जगह जहां पृथ्वी और आसमान बिल्कुल मिले हुए नजर आते हैं
असल में यह दुनिया का सबसे बड़ा नेचुरल मिरर है, जहां आसमान का रिफ्लेक्शन धरती पर नजर आता है।
इस जगह का नाम
सलार डे उयूनी है, जो असल में दुनिया का सबसे
बड़ा नमक का मैदान है।
यह नमक का मैदान सालों पहले वाष्प हो चुकी झीलों के कारण बना है।
जब आसपास की झीलें ओवरफ्लो होती हैं, तब यहां पर हर जगह पानी भर जाता है
और फिर यह किसी बड़े से कांच के प्रतिबिंब की तरह दिखने लगता है।