अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की क्या है खासियत, जानें यहां

प्रभु श्री राम लगभग 500 साल के इंतजार के बाद अपने सिंहासन पर विराजमान होने वाले हैं। ऐसे में उनका हर भक्त जानने के लिए उत्सुक है 

कि इतने सालों बाद बन रहा श्री राम मंदिर आखिर कितना भव्य तरीके से तैयार होगा, इसमें क्या-क्या खास होगा आईए जानते हैं।

राम मंदिर करीब ढाई एकड़ की जमीन पर तैयार किया जा रहा है इसमें परिक्रमा पद भी जोड़ लिए जाए तो यह पूरा परिसर 8 एकड़ का होगा।

यह मंदिर तीन मंजिला होगा और इसकी ऊंचाई 162 फीट रखी गई है मंदिर परिसर में राम मंदिर के अलावा 6 और मंदिर बनाए जाएंगे।

राम मंदिर में 392 पिलर बनाए जा रहे हैं गर्भ ग्रह में 160 और ऊपर ही ताल में 132 खंबे।

मंदिर में कुल 36 दरवाजे होंगे जिनमें से 18 दरवाजे गर्भ ग्रह के होंगे इन दरवाजों की खासियत यह है कि यह सोने से जड़े हुए हैं।

दरवाजा का निर्माण हैदराबाद के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है मंदिर के दरवाजों पर बेहतरीन नक्काशी की गई है और इस पर हर दरवाजे पर करीब 3 किलो सोना लगा है।