कैसे लगता है चंद्रग्रहण, क्या कहता है साइंस, जानें यहां

सन हमारे मून से 400 गुना ज्यादा बड़ा है।

लेकिन हमारा मून सन के मुकाबले हमारी धरती से 400 गुना ज्यादा पास है 

इसी कुदरत के ज्योमैट्रिकल करिश्मे की वजह से सूर्य ग्रहण पॉसिबल हो पाता है। लेकिन दुख की बात तो यह है 

कि मून के ऑर्बिट के कंटीन्यूअस चेंज होने की वजह से 50 मिलियन सालों बाद सूर्य ग्रहण पॉसिबल नहीं हो पाएगा।