कुछ जीव पानी में रहते हुए अपने शरीर से बिजली पैदा कर सकते हैं और इनकी पावर किसी को भी चौंका दे।
इलेक्ट्रिक ईल 600 वोल्ट तक झटका दे सकती है, इतना कि इंसान को बेहोश कर दे।
इलेक्ट्रिक रे अपनी डिस्क जैसी बॉडी से 220 वोल्ट की करंट लहरें छोड़ती है।
अफ्रीकी इलेक्ट्रिक कैटफ़िश 350 वोल्ट का शक्तिशाली इलेक्ट्रिक शॉक मार सकती है।
स्टारगेज़र मछली अपने सिर में मौजूद स्पेशल ऑर्गन से बिजली पैदा करती है।
यह टॉरपीडो रे 200 वोल्ट तक की ऊर्जा छोड़कर शिकार को तुरंत बेहोश कर देती है।
दुनिया के 5 सबसे शोर करने वाले जानवर! इनकी आवाज़ जेट इंजन से भी 3 गुना तेज़